
संवाददाता राजा कोष्टा जगदलपुर:- जगदलपुर- नगर पालिक निगम जगदलपुर इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहा है.कई वार्डों में समय पर पानी नहीं मिल रहा है तो कई वार्ड ऐसे हैं जहां लोग मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं. जल समस्या को देखते हुए दंतेश्वरी वार्ड के पार्षद अपने वार्ड वासियों के साथ पानी टंकी के नीचे धरने पर बैठ गए और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. भाजपा पार्षद राजपाल केसर का आरोप है कि विपक्षी भाजपा पार्षद होने के कारण उनके वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. वार्ड में बोर तो कराया गया लेकिन उसके खराब होने से किसी के घर में पानी नहीं आ रहा है और जो पानी प्रदाय किया जा रहा है वह मटमैला और गंदा आ रहा है.वार्ड के निवासी मटमैला पानी को स्टोर कर उसे दूसरे दिन छानकर या उबालकर उपयोग में ला रहे हैं.जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बढ़ रहा है।भाजपा पार्षद ने कहा इस संबंध में निगमायुक्त से चर्चा हुई नई बोर करने का आश्वासन दिया गया मगर अब तक मशीन नहीं पहुंची है.निगम प्रशासन वार्ड में पानी के टैंकर तक नहीं भिजवा पा रही है जिससे लोगों को कुछ राहत मिल पाए.नगर निगम के सामान्य सभा में भी उन्हें पेयजल समस्या पर बोले नहीं दिया गया दंतेश्वरी वार्ड के लोग भीषण गर्मी और त्योहारों के मौसम में पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. धरने पर बैठे एक वार्ड वासी ने बताया की दंतेश्वरी वार्ड की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. नगर निगम तमाम तरह का टैक्स तो ले रहा है पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दे रहा. जैसे तैसे दूसरे वार्डो से पानी लाकर घर के कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है.पानी नहीं आने से वार्ड के प्रत्येक घर के लोग परेशान हैं.वार्ड वासियों ने नगर निगम से वैकल्पिक व्यवस्था करने की भी अपील की है.