
दिनांक 18/03/2022 को थाना आमाबेड़ा के अपराध क्रमांक 04/22 धारा 302 ,34 भादवि के प्रकरण में श्रीमान शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर महोदय श्री गोरखनाथ बघेल,पुलिस अनुभाग अधिकारी कांकेर डॉ चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना आमाबेड़ा में दिनांक 17/03/2022 को प्रार्थी बनसू कुरेटी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इनका बड़ा भाई लदू राम कुमेटी को गांव के ही कांडे कुमेटी, रामा कुमेटी, हिराऊ कुमेटी एक राय होकर आलानार घोटूल के आंगन में मारपीट कर हत्या कर आरोपी फरार हो गए है।
रिपोर्ट पर थाना आमाबेड़ा में मर्ग क्रमांक 10/22,अपराध क्रमांक 04/22 धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था, थाना प्रभारी आमाबेड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने पर भी थाना प्रभारी आमाबेड़ा हमराह स्टाफ रवाना होकर आरोपियों की पतासाजी कर रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी कांडे कुमेटी पिता मानू कुमेटी उम्र 25 वर्ष, रामा कुमेटी पिता पण्डो राम कुमेटी 21वर्ष जाति गोड, हिरऊ कुमेटी पिता मनऊ कुमेटी उम्र 23 वर्ष सभी साकिन आलानार थाना आमाबेड़ा जिला कांकेर को आलानार से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मृतक लदू कुमेटी पिता सोमारू कुमेटी की हत्या जादू टोना करने की शक में तीनो आरोपियों द्वारा एक राय होकर लकड़ी से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किये।
एवम घटना में प्रयुक्त लकड़ी, मृतक को लाने में उपयोग किए गए मोटर सायकल को आरोपियों द्वारा बरामद कराया गया है, आज आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल दाखिल किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी आमाबेड़ा, थाना स्टाफ,DRG बल का सराहनीय योगदान रहा।