
संवाददाता राजा कोष्टा जगदलपुर:- जगदलपुर शहर के जवाहर नगर वार्ड के पार्षद धन सिंह नायक ने अपने वार्ड मैं सफाई को लेकर नगर निगम पर लगाए आरोप उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वे नगर निगम को कई बार सफाई को लेकर लिखित आवेदन से लेकर मौखिक बोल कर धक चुका हुँ यहाँ तक की जगदलपुर से रायपुर पैदल यात्रा कर राज्यपाल तक गुहार लगाई परंतु वार्ड में समस्या जस की तस बनी हुई है नगर निगम की कोई भी पहल जवाहर नगर वार्ड में देखने को नहीं मिलेगी जिस पर वार्ड के पार्षद धन सिंह नायक ने एक अनोखा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया और नगर निगम को जगाने का प्रयास कर रहा है जिससे वार्ड वासियों इस नालियों की बदबू से परेशान है उसी प्रकार धन सिंह नायक द्वारा आज सामान्य सभा में कचरे का डेर ले जाकर प्रदर्शन करेंगे जिससे वह अधिकारीगण व महापौर को ऐसी बदबू में वार्ड वासी किस प्रकार रहने को मजबूर है इसको लेकर उन्हें जगाने का प्रयास करेगें और वार्ड की समस्या से महापौर व निगम को अवगत करवाएंगे